फक्त ३९९ रुपयांत १० लाखांचा विमा

फक्त ३९९ रुपयांत १० लाखांचा विमा | Group Accident Guard Policy | पोस्ट ऑफिस अपघात विमा योजना 2022

299 व 399 रुपए का बीमा प्रीमियम (Insurance premium for just Rs 299 and Rs 399)

आपको बता दें कि देश के निर्धन व मध्य वर्ग के परिवार के लिए (postal department) ने एक नई योजना बनाई है. जिसका नाम बीमा योजना (Insurance policy) है. जिसमें व्यक्ति साल में महज 299 और 399 रुपए के प्रीमियम के साथ 10 लाख रुपए तक का बीमा पा सकते हैं. इसमें आपको दुर्घटना से मृत्यु, अपंगता या फिर स्थायी आंशिक अपंगता पर 10 लाख रुपए तक का कवर दिया जाएगा. साथ ही आपको इस बीमा में 60,000 रुपये तक का आईपीडी खर्च और ओपीडी में 30,000 रुपये तक क्लेम भी प्राप्त होगा.

डाक बीमा योजना के फायदे (Benefits of postal insurance scheme)
इसमें आपको 399 रुपए में दुर्घटना से मृत्यु, स्थायी पूर्ण अपंगता या स्थायी अपंगता पर 10 लाख रुपए तक दिए जाएंगे.

इसके अलावा दुर्घटना में घायल होने पर 60 हजार रुपए तक आईपीडी मेडिकल क्लेम करस सकते हैं.

साथ ही 30 हजार रुपए तक ओपीडी क्लेममिलेगा.

इस बीमा के तहत कम से कम दो बच्चों की पढ़ाई के लिए 1 लाख रुपए तक खर्चमिलेगा.

हस्पताल खर्च केलिए रोजाना 1 हजार रुपए तक मिलेंगे.

डाक विभाग की इस योजना में परिवार ट्रांसपोर्ट पर 25 हजार रुपए तक का खर्चमिलेगा.

अगर किसी कारणवश दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए तक का खर्च दिया जाएगा.

 

ऐसे करें इस योजना में आवेदन (How to apply in this scheme)
अगर आप भी डाक विभाग की इस बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में चालू खाता होना चाहिए. इसके बाद ही आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे.

Leave a Comment